PM Modi in Ukraine: रूस से जारी यूक्रेन के भीषण युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकटग्रस्त यूक्रेन के दौरे पर हैं। इस दौरान आज उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की है। दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच आज दोनों देशों के रिश्तों को लेकर अहम कूटनीतिक बैठक भी होनी है। पीएम मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात की पहली तस्वीरे सामने आई हैं, जो कि राजधानी कीव की हैं। इनमें पीएम मोदी जेलेंस्की से हाथ मिलाते और फिर उनके कंधे पर हाथ रखे नजर आए हैं।पीएम मोदी की यूक्रेन में यह यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है। जेलेंस्की से पीएम मोदी की मुलाकात कीव में शहीद प्रदर्शनी यानी शहीदों के लिए बने मेमोरियल में हुई है। इस दौरान पीएम मोदी ने जेलेंस्की को गले लगाया और उनके कंधे पर हाथ भी रखा.
शहीदों को दी श्रद्धांजलिइस मौके पर पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को टैग करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें लिखा कि आज मैंने कीव में शहीदों की मेमोरियल में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यह संघर्ष विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए विनाशकारी है। मेरी संवेदना उन बच्चों के परिवारों के साथ है जिन्होंने अपनी जान गंवाई और मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने दुख से उबरने की शक्ति मिले।