Home JAIPUR NEWS राजधानी जयपुर में सरेआम विधायक की पिटाई!

राजधानी जयपुर में सरेआम विधायक की पिटाई!

by Jaipur times news Desk
0 comment
Breaking!

जयपुर में कांग्रेस विधायक रफीक खान के साथ मारपीट हो गई। अपने आवास पर जनसुनवाई के बाद रफीक खान बाहर निकले थे तभी एक अनजान युवक ने उनका गिरेबान पकड़ लिया और उनपर मुक्कों की बरसात करने लगा। ये हमला तब हुआ जब रफीक खान अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे। इसके बाद विधायक समर्थकों ने भी युवक को जमकर पीटा। अपने बचाव में विधायक रफीक खान भी खूब हाथ-पांव चलाते दिखे। फिलहाल आरोपी से पुलिस अब पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने इस तरह की घटना को अंजाम क्यों दिया।

You may also like

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?