38K
जयपुर में कांग्रेस विधायक रफीक खान के साथ मारपीट हो गई। अपने आवास पर जनसुनवाई के बाद रफीक खान बाहर निकले थे तभी एक अनजान युवक ने उनका गिरेबान पकड़ लिया और उनपर मुक्कों की बरसात करने लगा। ये हमला तब हुआ जब रफीक खान अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे। इसके बाद विधायक समर्थकों ने भी युवक को जमकर पीटा। अपने बचाव में विधायक रफीक खान भी खूब हाथ-पांव चलाते दिखे। फिलहाल आरोपी से पुलिस अब पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने इस तरह की घटना को अंजाम क्यों दिया।